सहरसा, नवम्बर 24 -- सहरसा। शहर के रमेश झा रोड गंगजला स्थित एक घर में लिंकेज घरेलू गैस सिलेंडर में आग लगने से अफरातफरी मच गई ।मामले की जानकारी मिलने पर अग्निशमन विभाग की गाड़ी मौके पर जाकर आग पर काबू पाया। पीडित अविनाश कुमार ने बताया कि रविवार को हीं गैस सिलेंडर लाया था। माचिस जलाते हीं आग गैस सिलेंडर में पकड़ लिया। आग बुझाने मे नुकसान भी हुआ। पीडित व उनका पुत्र भी जख्मी हो गए। स्थिति बेकाबू होता देख डायल 112 और अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई। आग बुझने के बाद लोगों ने राहत की सांस लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...