बस्ती, मार्च 27 -- बस्ती। कलवारी थानाक्षेत्र के बैड़ारी एहतमाली स्थित पटपरवा पुरवा में अज्ञात कारणों से लगी आग से 12 आवासीय झोपड़ियां जलकर राख हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया। देर शाम तहसील प्रशासन मौके पर पहुंच कर नुकसान का आकलन किया। कलवारी थानाक्षेत्र के पटपरवा पुरवा निवासी राम सजन के घर में अज्ञात कारण से आग लग गई। उस समय घर में राम सजन की पत्नी अपनी छोटी से बच्चे को गोद में लेकर घर में ही बैठी हुई थी। जब तक वह कुछ समझ पाती तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। देखते ही देखते झिनकान के छप्परनुमा घर को आग ने अपने आगोश में ले लिया। छप्पर में रखा गैस से भरा सिलेंडर अचानक फट गया, जिससे आग और तेज हो गई। आग और धुआं उड़ता देख गांव व आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक कई ल...