बस्ती, सितम्बर 30 -- बस्ती। बड़हर कला गांव में रसोई गैस सिलेंडर अचानक फटने से किचन में आग लग गई। जिससे गांव में अफरातफरी मच गई। सिलेंडर विस्फोट से पूरा इलाका दहल गया। वहीं आग से किचन में रखा सारा सामान जल गया। वहीं किचन एक दीवार गिर गई और छत में सुराख हो गया। घटना में सभी परिजन बाल-बाल बच गए। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने आग पर काबू पाया। घटना को देखकर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। हर्रैया थानाक्षेत्र के बड़हर कला गांव निवासी रघुनाथ पांडेय घर में सोमवार शाम साढ़े छह बजे पूजा पांडेय किचन में रसोई गैस सिलेंडर में खाना बना रही थीं। इसी दौरान वह पूजा-पाठ करने चली गई और तभी अचानक गैस सिलेंडर तेजी से विस्फोट हो गया। जिससे घर में आग लग गई। आग विकराल रूप से अफरातफरी मच गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने आग पर काबू पाया। सिलेंडर फटने से किच...