जमशेदपुर, अक्टूबर 15 -- शहर में गैस सिलेंडर चोरी के बढ़ते मामलों की जांच में पुलिस को अब तक कोई ठोस सफलता नहीं मिल सकी है। उलीडीह थाना क्षेत्र में हुई हालिया घटना के बाद पुलिस ने उस मोबाइल नंबर की ट्रेसिंग की, जिससे संदिग्ध कॉल किए गए थे। जांच के क्रम में पुलिस ने उस नंबर से जुड़े परिवार से पूछताछ की, लेकिन इस पूछताछ से कोई सुराग नहीं मिल पाया।पुलिस सूत्रों के अनुसार, जिस फोन नंबर से कॉल की गई थी, वह एक स्थानीय व्यक्ति के नाम पर पंजीकृत है। जांच में पता चला कि वह व्यक्ति अपने मोबाइल का इस्तेमाल सामान्य रूप से करता है और घटना के दिन उसका फोन घर पर ही था। परिवार के सदस्यों से विस्तृत पूछताछ के बावजूद पुलिस को अब तक गिरोह के सदस्यों की पहचान नहीं हो सकी है।एसपी सिटी के निर्देश पर पुलिस ने मोबाइल लोकेशन, कॉल रिकॉर्ड और सीसीटीवी फुटेज खंगालने ...