पीलीभीत, जनवरी 22 -- पीलीभीत। घरेलू गैस सिलिंडर में लीकेज के चलते घर में अचानक आग लग गई। आग लगने से हजारों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। सूचना मिलने पर दमकल की टीम भी मौके पर पहुंची,हालांकि तब तक आग बुझाई जा चुकी थी। मंगलवार देर सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला फीलखाना निवासी मो. शाहीन पुत्र मो. शफीक अंसारी के घर में रसोई में रखे घरेलू गैस सिलिंडर ने अचानक आग पकड़ ली। रसोई से धुआं और आग की लपटें उठती देख घर के लोगों ने शोर मचाया। आसपास के काफी लोग भी एकत्र हो गए। लोगों ने पानी और रेता डालकर आग बुझाने का प्रयास किया। कुछ ही देर में आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। परिजनों के मुताबिक मंगलवार सुबह ही सिलिंडर बदलकर नया लगाया गया था। हादसे की सूचना मिलने पर सदर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। आग लगने से हजारों रुपये का घरेलू सामान जल गया। प...