गढ़वा, जून 3 -- भवनाथपुर। खरौंधी थानांतर्गत खरौंधी निवासी शिवकुमार प्रजापति मंगलवार को गैस सिलिंडर में लगी आग से झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे भवनाथपुर सीएचसी में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया गया। शिव कुमार ने बताया कि दोपहर में घर में कोई नहीं था। मजदूरी करने के बाद दोपहर गैस सिलिंडर खाना बनाने के लिए खोला तो गैस नहीं निकल रहा था। उसे जांच के लिए जैसे ही माचिस जलाई सिलिंडर में आग पकड़ लिया। उससे वह झुलस गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...