फरीदाबाद, दिसम्बर 23 -- फरीदाबाद। प्याला स्थित भारत पेट्रोलियम के प्लांट में गैस लीकेज पर मॉक ड्रिल का अभ्यास किया गया। इसका नेतृत्व चीफ वार्डन सिविल डिफेंस एवं विषय विशेषज्ञ आपदा प्रबंधन डॉ एमपी सिंह ने किया। एनडीआरएफ के सीईओ निरीक्षक के तौर पर उपस्थित रहे हेमराज ने सुबह 11:15 बजे गैस लीकेज का समाचार भारत पेट्रोलियम के महाप्रबंधक विनोद कुमार विश्वकर्मा को दिया। उन्होंने कंट्रोल रूम में सूचना दी और सभी टीमों को अलर्ट कर दिया। सिक्योरिटी के विजेंद्र सिंह ने आस पड़ोस में चल रहे चूल्हों को बंद कराया जो लोग वेल्डिंग की दुकान चला रहे थे। उन दुकानों को बंद कराया जो क्लीनर लेबर का काम कर रहे थे। उन सबको बाहर निकाला सभी असेंबली एरिया में एकत्रित हो गए और सभी के हेड अकाउंट किए गए गैस वाले प्रभावित एरिया को बैरिकेड कर दिया गया। कम्युनिकेशन टीम ने ब...