दुमका, सितम्बर 17 -- दुमका, प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के खुटाबांध के पास गैस लिंकेज होने से एक घर में आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही अग्निशामक की वाहन मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया लिया। इस घटना में कोई हताहत की सूचना नहीं है। जानकारी के अनुसार खुटाबांध निवासी असलम अंसारी के घर में खाना बनाने के लिए गैस को जैसे ही खोला गया गैस लिंकेज होने लगा। इसके बाद अचानक घर में आग लग गई। सूचना मिलते ही अग्निशामक की वाहन मौके पर पहुंच आग को बुझा लिया जिस वजह से कोई बड़ी घटना नहीं हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...