फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 25 -- कायमगंज, संवाददाता नगर से सटे घसिया चिलौली गांव में मंगलवार सुबह नाश्ता बनाते समय अचानक गैस रिसाव होने से सिलेंडर में आग लग गई। देखते ही देखते भड़की आग से गृहस्थी का पूरा सामान जलकर खाक हो गया। हादसे में 33 हजार रुपये नकद भी राख हो गए। महिला बाल बाल बच गई। जनपद कासगंज के राजा का रामपुर निवासी मुन्नालाल परिवार समेत घसिया चिलौली में किराए पर रहकर पल्लेदारी का काम करते हैं। मंगलवार सुबह उनकी पत्नी सीमा गैस चूल्हे पर नाश्ता बना रही थी। तभी इस्तेमाल हो रहा सिलेंडर खाली हो गया। दूसरा सिलेंडर लगाने के बाद गैस लीक न हो, इसको चेक किया जा रहा था कि अचानक सिलेंडर ने आग पकड़ ली। आग इतनी तेजी से भड़की कि कुछ ही मिनटों में दरवाजे, खिड़कियां और घर में रखा पूरा सामान जलकर राख हो गया। चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे औ...