फरीदाबाद, मई 3 -- नूंह, वरिष्ठ संवाददाता। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की टीम की ओर से शुक्रवार को गांव घासेड़ा में अमोनिया गैस रिसाव की मॉक ड्रिल का आयोजन किया। इस अभ्यास का उद्देश्य आपदा की स्थिति में तत्काल बचाव व राहत कार्यों की तैयारी का मूल्यांकन करना और आमजन को जागरूक करना रहा। मॉक ड्रिल की शुरुआत उस समय हुई जब जिला प्रशासन द्वारा एनडीआरएफ को सूचना दी गई कि एक अमोनिया गैस से भरे टैंकर में रिसाव हो गया है। इस दुर्घटना में टैंकर का ड्राइवर व खलासी घायल हो गए और क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही एनडीआरएफ की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। सबसे पहले फायर ब्रिगेड को बुलाया गया और उसके बाद स्वास्थ्य विभाग की विशेष एम्बुलेंस के माध्यम से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। एनडीआरएफ कर्मियों ने रिस...