मधेपुरा, दिसम्बर 31 -- मधेपुरा। शहर के सुभाष चौक के पास मनीष तिलकुट भंडार में तिलकुट बनाने समय गैस सिलेंडर के पाइप से रिसाव के कारण चूल्हा जलाते ही आग पकड़ लिया। आग से दुकान में काम कर रहे चारों लोग झुलस गए। सभी झुलसे लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। सदर अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया। तिलकुट भंडार में गैस से आग लगने के बाद वहां अफरातफरी मच गई। आग पर काबू पाने के लिए अगल बगल के लोग दौरे। लोगों ने किसी तरह गैस सिलेंडर को बंद कर गैस रिसाव को बंद किया। गंभीर रूप से झुलसे चारों कामगारों को आनन फानन में स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। गैस रिसाव के कारणों का पता नहीं चल पाया है। फिलहाल चारों जख्मी का इलाज जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में इलाज करा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...