गुड़गांव, मई 30 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-9 थाना क्षेत्र के बसई स्थित एक फैक्ट्री में हुए गैस रिसाव पर लोगों की तबियत बिगड़ने के मामले में पुलिस ने जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है। गैस रिसाव बीती 23 मई की रात को हुआ था, जिस कारण करीब 12 लोग घायल हो गए थे। सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारियों सहित पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। पुलिस के अनुसार गांव बसई के रहने वाले महेश ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि गांव में सूरी ऑटोमोबाइल के नाम से कंपनी है। इस कंपनी में कैमिकल का उपयोग होता है। अक्सर इस कंपनी से कैमिकल और गैस का रिसाव होता रहता है। 23 मई की रात को भी इसमें गैस का रिसाव हुआ जिसके कारण गीता देवी, खुशी, अनु, सरिता, देवांश, सृ...