धनबाद, दिसम्बर 6 -- धनबाद। केंदुआडीह के गैस रिसाव मामले में कोयला मंत्रालय ने बीसीसीएल से रिपोर्ट तलब की है। बीसीसीएल की ओर से कोयला मंत्रालय को गैस रिसाव प्रभावित क्षेत्रों में चल रही कार्रवाई से अवगत कराया गया है। मालूम हो कि अभी हाल में दिल्ली से प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव व कोयला सचिव भी बीसीसीएल के भूमिगत आग एवं भू-धंसान प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर लौटे हैं। इस वर्ष 5940 करोड़ रुपए की संशोधित झरिया पुनर्वास योजना को भी स्वीकृति मिली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...