बरेली, दिसम्बर 6 -- ‎बरेली। किला थाना क्षेत्र में घरेलू गैस की अवैध रिफिलिंग की सूचना पुलिस ने डीएसओ को दी। सूचना पर आपूर्ति विभाग की टीम ने बाकरगंज में इस्तकार पुत्र अबरार की दुकान पर छापा मारा। क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी, पश्चिमी क्षेत्र पंकज कुमार, पूर्ति निरीक्षक पश्चिमी क्षेत्र प्रदीप सिंह यादव की जांच के दौरान आरोपी मौके से फरार हो गया। दुकान से एक इंडेन घरेलू सिलेंडर में आठ किग्रा गैस भरी मिली, एक रिफिलिंग मशीन, पाइप, रेग्यूलेटर व नोजल बरामद हुए। जांच में पुष्टि हुई कि बड़े सिलेंडर से पांच किलो के सिलेंडरों में अवैध गैस रिफिलिंग की जा रही थी। डीएम की अनुमति के बाद आरोपी के खिलाफ किला थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...