लखनऊ, मई 27 -- नौ गंभीर झुलसे लोगों को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज में कराया भर्ती दो कम झुलसे लोगों का गांव में ही चल रहा इलाज बहराइच, संवाददाता। गृह प्रवेश के आयोजन के दौरान सोमवार रात गैस रिसाव से आग लग गई। जिसके चलते 11 लोग झुलस गए। अचानक हुए हादसे से अफरातफरी मच गई। आनन फानन में एंबुलेंस मंगवाकर नौ झुलसे लोगों को मेडिकल कालेज लाया गया। चिकित्सकों ने भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया है। दो कम झुलसे लोगों का गांव में ही इलाज चल रहा है। बौंड़ी थाने के सिपहिया चरई गांव में सोमवार को देशराज यादव के नए बने मकान में गृह प्रवेश का आयोजन था। जिसमें काफी संख्या में मेहमान आए थे। सोमवार रात आठ बजे तक काफी मेहमान चले गए। इसी दौरान दाल छौंकने के दौरान गैस रिसाव के चलते आग लग गई। जिसके चलते चरई गांव निवासनी नीतू यादव पत्नी अक्षय कुमार, नानकाई यादव पत्नी दे...