बस्ती, अक्टूबर 10 -- बस्ती। छावनी थानाक्षेत्र के गौरियानैन गांव में गैस भरवाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट में एक व्यक्ति घायल हो गया। गौरियानैन गांव निवासी 65 वर्षीय फतेहबहादुर ने छावनी पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बहू के कहने पर सिलेंडर में गैस भरवाकर घर पहुंचाया। तो मेरी पड़ोसी ने बहू के कान भर दिया कि गैस कम है। जिसके कारण घर में विवाद हो गया। बहू नाराज़ होकर मायके चली गई। जब मैंने पड़ोसी से घर में झगड़ा लगाने की बात पूछी तो मारपीट करने लगे। बुधवार की रात दो लोगों ने डंडे से पीटकर अधमरा करके छोड़ा। पास-पड़ोस के लोगों ने बीच-बचाव किया। सूचना डायल 112 पुलिस पहुंची तो विपक्षी भागे। चौकी इंचार्ज शशिशेखर सिंह ने बताया कि दोनों युवकों हिरासत में लिया गया है, कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...