मैनपुरी, नवम्बर 28 -- करहल। गैस बैल्डिंग का कार्य करते समय अचानक मशीन के कार्वेट टैंक में विस्फोट हो गया। जिसकी चपेट में आकर युवक की मौत हो गई। घटना से परिजनो में कोहराम है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। शुक्रवार को नगर की जैन इंटर कॉलेज से देवी रोड जाने वाली बंबा पर 25 वर्षीय रामसुंदर उर्फ राजू निवासी नगला जात बैल्डिंग का कार्य कर रहा था। तभी गैस बैल्डिंग मशीन का कार्वेट टैंक अचानक फट गया। जिससे युवक का सिर फट गया और शरीर पर गंभीर चोटे आई। धमाके की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और लहूलुहान युवक को सैफई मेडिकल कॉलेज ले गए। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया। मौत से मृतक की पत्नी व दो अबोध बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...