हाजीपुर, जुलाई 13 -- हाजीपुर। बिदुपुर थाना क्षेत्र के चकसिकंदर बाजार के पास रविवार की सुबह एक होटल पर गैस चूल्हा जलाने के दौरान गैस पाइप फट गई। जिससे दो लोग व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गए। पाइप फटने की सूचना पर दुकानदार एवं स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों ने जख्मी दोनों व्यक्ति को इलाज के लिए सदर अस्पताल भर्ती कराया। जहां इलाज किया गया। जख्मी व्यक्ति की पहचान बिदुपुर थाना क्षेत्र के चकसिकंदर गांव निवासी चंदन कुमार और श्रवण कुमार के रूप में हुई है। इस संबंध में जख्मी चंदन कुमार ने बताया कि चकसिकंदर बाजार में मेरी नास्ते की दुकान है। रविवार की सुबह दुकान पर नाश्ता बनाने के लिए गैस जैसे ही जलाया अचानक गैस की पाइप फट गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...