फरीदाबाद, नवम्बर 21 -- पलवल, संवाददाता। राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर हसनपुर चौक के निकट शुक्रवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। अनियंत्रित कार ने पीछे से आ रहे गैस के टैंकर को टक्कर मार दी, जिससे टैंकर बेकाबू होकर डिवाइडर पार करते हुए विपरीत दिशा में पहुंच गया। हादसा इतना भीषण था कि गैस टैंकर चालक और कार में सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मृतकों को शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल में रखवा है। वहीं घालयों को इलाज जारी है। घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हाईवे पर बने कट से एक कार कोसी की तरफ जाने के लिए चढ़ ही रही थी, तभी पीछे से आ रही दूसरी कार अचानक अनियंत्रित हो गई और पलवल से कोसी की ओर जा रहे गैस टैंकर से जोरदार भिडंत हो गई। टक्कर के बाद टैंक...