लखनऊ, सितम्बर 3 -- कोतवाली इलाके के गिंदनखेड़ा के पास बुधवार को एक निजी अस्पताल के स्कूटी सवार कर्मचारी को गैस टैंकर ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आश्रितों को मुआवजा दिलाने और जर्जर सड़क दुरुस्त कराए जाने की मांग को लेकर शव सड़क पर रख करीब डेढ़ घंटे तक प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की खबर से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। एसीपी ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा कर शांत किया और प्रदर्शन खत्म कराया। उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मूलत: गोंडा जिले के बनगांव निवासी 30 वर्षीय अंकित द्विवेदी सरोजनीनगर इलाके के गिंदनखेड़ा के पास परिवार के साथ रहकर क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में नौकरी करता था। बुधवार की शाम करीब तीन बजे वह स्कूटी पर सवार होकर गिंदनखेड़ा जाने वाली सड़क से गुजर रहा था। तभी अमौसी गै...