मुजफ्फरपुर, मई 26 -- हथौड़ी। थाना क्षेत्र के सिमरी गांव में रविवार की सुबह रसोई गैस सिलेंडर में रिसाव से आग लग गई। इसमें झुलसने से जगत पासवान की पत्नी सुनंदन देवी (60) की मौत हो गई। परिजन कंबल के सहारे आग पर काबू पाया। उसके बाद आनन-फानन में बाजार स्थित निजी नर्सिंग होम ले गए, जहां से चिकित्सकों ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। ले जाने के दौरान रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की। जगत पासवान ने पुलिस को बताया कि पत्नी चाय बनाने गई थी। इसी दौरान सिलेंडर में रिसाव होने लगा, जिसमें बुरी तरह से झुलस गई। अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में मौत हो गई। मुखिया लालाबाबू सहनी परिजनों को ढांढस बंधाया और हरसंभव मदद का अश्वासन दिया। हथौड़ी थानाध्यक्ष विक्की कुमार ने बताया कि सूचना पर पुलिस गई थी। शव को पोस्टमार्ट...