प्रयागराज, मई 16 -- प्रयागराज, संवाददाता। धूमनगंज थाना क्षेत्र में एक गैस गोदाम का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों रुपये पार कर दिए। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। पीड़ित ने धूमनगंज थाने में चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है। राजरूपपुर निवासी अभिषेक श्रीवास्तव ने पुलिस को बताया कि खुल्दाबाद गैस सर्विस के नाम से राजरूपपुर के लालबाग कालोनी में गैस का गोदाम है। गैस बिक्री कर सात लाख 61 हजार रुपये मिले थे जिसे बैंक में जमा करना था लेकिन बैंक होने के कारण नहीं जमा कर पाया था। आरोप है कि 11 मई की भोर में जब स्टाफ के लोग दुकान पहुंचे तो देखा गोदाम का ताला टूटा हुआ था। कैश काउंटर में रखे सात लाख 61 हजार रुपये गायब थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...