फरीदाबाद, नवम्बर 17 -- फरीदाबाद। साइबर अपराधियों ने अदानी गैस कनेक्शन अपडेट करने के नाम पर एक युवक से डेढ़ लाख रुपये से अधिक की ठगी कर डाली। घटना 29 और 30 अक्तूबर को हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। सेक्टर-86 की ओमेक्स हाइट के निवासी विकास शर्मा का कहना है कि उसके व्हाट्सऐप पर अदानी गैस कनेक्शन अपडेट करने के नाम पर मैसेज आया था हालांकि, उन्होंने मना कर दिया लेकिन उन्होंने कहा कि आपका कनेक्शन को काट दिया जाएगा। केवल आप 12 रुपये भेजें और कनेक्शन को अपडेट कर दिया जाएगा। जिसके लिए उन्होंने उसके व्हाट्सऐप पर लिंक भेज दिया और साइबर अपराधियों ने धोखाधड़ी कर उनसे डेढ़ लाख रुपये से अधिक की ठगी कर ली। पुलिस ने विकास शर्मा की बयान पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...