फिरोजाबाद, जुलाई 17 -- गैस कनेक्शन के नाम पर एक कर्मचारी उपभोक्ता को 4510 रुपये का चूना लगा गया। जब गेल गैस कंपनी के अन्य कर्मचारी मोहल्ले में आए तो पता चला कि आरोपी कर्मचारी ने कोई धनराशि जमा नहीं की है। लोहिया नगर गली नंबर चार निवासी योगेंद्र पाल सिंह ने कहा है कि वह 28 जून को दोपहर ढाई बजे गली में गैस पाइप लाइन बिछा रहे एक कर्मचारी ने कहा कि गैस का कनेक्शन चाहते हैं तो 4510 रुपये जमा करने होंगे। सिक्योरिटी धनराशि जमा करने पर ही कनेक्शन दिया जाएगा। योगेंद्र का कहना है कि उसने अपने बेटे शिवम से यूपीआई के माध्यम से कर्मचारी के खाते में रुपये स्थानांतरित करा दिए। बाद में गेल कर्मचारियों के आने पर पता चला कि गेल कंपनी में कनेक्शन के नाम पर कोई भी धनराशि जमा नहीं की है। इस पर जब कर्मचारी का फोन मिलाया तो वह बंद जा रहा था। पीड़ित ने थाना उत्त...