बगहा, जुलाई 14 -- बेतिया,बेतिया प्रतिनिधि। पश्चिम चंपारण जिले के 302 पंचायतों में से 140 पंचायतों के 64388 गैर रैयत (बटाईदार) किसानों को ही फसल सहायता बीमा योजना का लाभ मिला है। जिसको लेकर रैयत किसानों में आक्रोश है। जिसके जांच के लिए नौतन और मझौलिया प्रखंड के एक दर्जन से ज्यादा किसानों ने जिला शिकायत एवं लोक निवारण में शिकायत दर्ज कराई है। मामला खरीफ 2023 का है। जिसका भौतिक सत्यापन 2025 में हुआ है। सत्यापन के उपरांत जून 2025 में 64388 किसानों के खाते में विमीत राशि का भुगतान भी सहकारिता विभाग ने किया है। सहकारिता विभाग के आंकड़ों के अनुसार किसानों के फसल का भौतिक सत्यापन 140 किसान सलाहकारों के बजाय मात्र 32 किसान सलाहकारों से संबंधित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी और सहकारिता विभाग के मिली भगत से हुआ है। फसल सहायता बीमा का लाभ 1.62 लाख...