बस्ती, मार्च 7 -- बस्ती। विकास खंड सदर के बनगवां में स्थापित विक्टर एकेडमी में ताला लगा दिया गया। बेसिक शिक्षा विभाग ने यह कार्रवाई गैर मान्यता प्राप्त होने के चलते की। विद्यालय के छात्र-छात्राओ को पास के परिषदीय विद्यालय में नामांकित कराने का निर्देश दिया है। इसके बाद भी विद्यालय का संचालन करने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी। सदर के खंड शिक्षा अधिकारी भिटिया चौराहे से पड़िया रोड पर बनगवां में स्थित गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय विक्टर एकेडमी के बार में आख्या दिया था। कक्षा पांच तक संचालित गैर मान्यता होने के चलते विद्यालय प्रबंधक को नोटिस दिया गया था। नोटिस के बाद भी विद्यालय को बंद नहीं किया गया और संचालन जारी रहा। इसकी सूचना विभागीय अधिकारियों को मिली। बीएसए अनूप कुमार के निर्देश पर प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी सदर अशोक कुमार, जिला समन्यवक एम...