सिद्धार्थ, जुलाई 18 -- खेसरहा। ब्लॉक क्षेत्र के बीईओ नीरज सिंह ने शुक्रवार को क्षेत्र के मरवटिया बाजार में संचालित एक गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय की जांच की और उसे बंद करा दिया। बीईओ ने गैर मान्यता प्राप्त स्कूल धनपति देवी पब्लिक की जांच की। जांच में एलकेजी से कक्षा आठवीं तक संचालित विद्यालय में 100 छात्र नामांकित मिले। विद्यालय का संचालन प्रबंधक बुद्धू राय व संदीप राय द्वारा किया जा रहा था। बीईओ ने तत्काल विद्यालय को बंद कराते हुए सभी बच्चों को नजदीकी परिषदीय विद्यालय या मान्यता प्राप्त विद्यालय में प्रवेश कराने का निर्देश दिया। इस दौरान हिदायत देते हुए कहा कि विद्यालय पुन: खुला मिलने पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...