कटिहार, जून 26 -- मनिहारी, नि. स.। पुलिस ने समकालीन अभियान के तहत विशेष छापेमारी कर तीन अलग-अलग जगहों से कुल चार गैर जमानतीय धारा के वारंटी को गिरफ्तार किया है। अपर थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि तीनों मेदनीपुर वार्ड एक को गिरफ्तार किया गया है। वहीं हंसवर से एक और मनिहारी पश्चिम टोला मनिहारी से एक सहित चार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। अपर थानाध्यक्ष ने बताया कि थाना क्षेत्र के अलग अलग जगहो पर वाहन चेकिंग कर जुर्माना भी वसूल किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...