फतेहपुर, अप्रैल 29 -- फतेहपुर। थरियाव थाना क्षेत्र में बीते 19 अप्रैल को हादसा के बाद लाठी डंडों से पिटाई के बाद घायल ने 27 को दम तोड़ दिया था। पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्जकर जांच शुरू कर दी थी। मंगलवार को पुलिस ने वांछित अजय कुमार, राजेश व छोटू उर्फ सन्तलाल निवासी औरई थाना थरियांव को पकड़कर न्यायालय रवाना किया है। साथ में पुलिस ने मारपीट में उपयोग किया गया बांस का डंडा भी बरामद किया है। टीम में प्रभारी आलोक पांडेय, एसएसआई विनोद, एसआई अनिल, सुरेश, कांस्टेबल जितेन्द्र, सर्वेश रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...