बुलंदशहर, मार्च 21 -- सलेमपुर थाना पुलिस ने चिट्ठा गांव स्कूल बंबे की पटरी के पास से बहन की गैर इरादतन हत्या के मामले में वांछित दो आरोपी भाइयों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि गत 18 मार्च 2025 को चिट्टा गांव में आयशा पुत्री सबील का अपने भाई आसिफ व आशिक से विवाद हो गया था, जिसमें आयशा की मृत्यु हो गई। चौकी प्रभारी चिट्ठा की तहरीर पर दोनों भाईयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। थाना प्रभारी ने गिरफ्तार किए गए दोनों भाइयों के हवाले से बताया कि बहन आयशा का गांव के ही एक लड़के से प्रेम प्रसंग के चलते लगभग 15 दिन पहले अपने पति से तलाक हो गया था तथा वह उन्हीं के साथ रह रही थी। 17/18 मार्च की रात्रि में इसी बात को लेकर उनका अपनी बहन आयशा से विवाद हुआ जिसमें उसकी की मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...