हापुड़, अगस्त 11 -- कोतवाली पुलिस ने गैर इरादतन हत्या में फरार आरोपी गांव कमालपुर निवासी आरिफ को शनिवार की देर रात को अहमदपुर नया गांव के रास्ते से गिरफ्तार किया है। रविवार को पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया। जिसके बाद न्यायालय ने पुलिस अभिरक्षा में आरोपी आरिफ को जेल भेज दिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि गांव कमालपुर निवासी कासिम ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया था कि 7 जून की सुबह उसका 24 वर्षीय भाई आरिफ गाय के लिए चारा लेने खेत पर गया था। पड़ोस के खेत मालिक जुबेर, अबूबकर, नौशाद और आरिफ ने जानवरों को भगाने के लिए तारबंदी की गई है। जिसमें करंट दौड़ता रहता है। आरिफ इन्हीं तारों की चपेट में आकर झुलस गया था। आरोप है कि चारों मिलकर उसे दूसरे खेत में फेंक रहे थे। जभी वहां अन्य ग्रामीणों की सूचना पर वहां पहुंचे और आरि...