लखीमपुरखीरी, जनवरी 16 -- मकसूदपुर। पसगवां कोतवाली पुलिस ने गैर इरादतान हत्या के एक मामले में नामजद वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। उपनिरीक्षक राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि थाना क्षेत्र के गांव सर्वांगपुर में दिसंबर माह में अधेड़ मनोज के साथ कुछ लोगों का विवाद हो गया था। मामले में दोनों पक्षों में हुई मारपीट के बाद घायल मनोज की मौत हो गई थी। मामले में परिजनों की तहरीर पर नामजद आरोपियो में से तीन को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है । जबकि एक आरोपी मनीराम पुत्र श्रीकृष्ण फरार चल रहा था । जिसके लिए गठित पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...