मिर्जापुर, जुलाई 13 -- जमालपुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के मामले में दो अभियुक्तों को रविवार बिक्सी चौराहे से गिरफ्तार किया है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। जमालपुर के लठिया सहिजनी गांव में दस जुलाई की रात रंजिश में विपक्षियों ने कन्हैयालाल विश्वकर्मा के घर में घुसकर लाठी-डंडे से हमला कर दिया था। पुत्र सूरज विश्वकर्मा की लाठी-डंडे से पिटाई कर गंभीर रुप से जख्मी कर दिए थे। प्राथमिक उपचार के बाद सूरज को वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया था। यहां उपचार के दौरान 12 जुलाई की सुबह सूरज की मौत हो गई थी। मौत से आक्रोशित परिजनों ने शनिवार को भाईपुर चौराहे पर शव रखकर चक्का जाम कर आरोपियों की गिरफ्तारी और मुआवजा की मांग की थी। पुलिस ने समझा बुझाकर उन्हें शांत कराया था। मृत युवक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने ...