हाथरस, दिसम्बर 4 -- हाथरस,कार्यालय संवाददाता। हाथरस गेट क्षेत्र के गांव जोगिया में कोल्ड स्टोरेज में आलू जमा करने के लिए किसान पर गांव के ही लोगों ने हमला बोल दिया। किसान की मौत हो गई। अब कोर्ट ने गैर इरादतन हत्या में एक अभियुक्त को दस साल की सजा सुनाई है। एडीजीसी मुकेश चौधरी के मुताबिक प्रताप सिंह पुत्र गुलवीर सिंह ने हाथरस गेट में मुकदमा दर्ज कराते हुए कहा कि 5 मार्च 2012 की रात में उनका चचेरा भाई कुमरपाल, पूरन सिंह पुत्रगण ओमप्रकाश उर्फ ओमी जाट निवासी छैछऊ थाना इगलास जिला अलीगढ़ से रायवती पौरुष शीत गृह जोगिया पर ट्रैक्टर से आलू लेकर आए थे।कोल्ड स्टोरेज पर ही योगेन्द्र उर्फ पप्पू, दिगम्बर, हुकुम सिंह से विवाद हो गया। हमलावरों ने कुमरपाल को पीट डाला। सिर में चोट होने के कारण जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इस...