गोरखपुर, जून 13 -- बेलीपार, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के मंडवरिया कुआं चौकी अंतर्गत बड़हरा में 5 जून की शाम दो पक्षों में हुई मारपीट के दौरान घायल हुई महिला की इलाज के दौरान हुई मौत के बाद पुलिस ने घटना में नामजद दस आरोपियों को गैर इरादतन हत्या के मामले में गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजवा दिया है। पीड़िता चन्दा निषाद पत्नी कमलेश की शिकायत पर दर्ज एफआईआर के अनुसार आरोपियों ने पीड़िता व अन्य पर लाठी-डंडों से हमला किया था, जिसमें एक महिला राजपति देवी 47 पत्नी रमाकांत निषाद की इलाज के दौरान 11 जून को मृत्यु हो गई। इसके बाद आरोपियों पर बीएनएस की धारा 105 और 3(5) के तहत धारा बढ़ा दी गई। जिसके आधार पर गिरफ्तार किए गए आरोपियों में छोटेलाल चौधरी पुत्र स्व. त्रिलोकी, चंदन पुत्र छोटेलाल, गोविंद पुत्र मुंशीलाल, सुनील पुत्र मुंशीलाल, संदीप...