भदोही, सितम्बर 13 -- भदोही, संवाददाता। रास्ते के विवाद को लेकर वृद्ध को लाठी-डंडे से पीटा गया था। इलाज के दौरान जान चली गई थी। मामले में पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार करके शुक्रवार को जेल रवाना किया। पांचवें आरोपित की तलाश की जा रही है। औराई थाने के उगापुर गांव में रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी। जिसमें कईयों के जख्मी होने पर इलाज कराया गया था। इलाज के दौरान 70 वर्षीय राम मनोहर की मौत 10 सितंबर को हो गई। मीना देवी पत्नी रामफल ने थाने में तहरीर देकर पुलिस को अवगत कराया था। प्रभारी निरीक्षक राम सरीख गौतम ने बताया कि लालचंद, महेंद्र, राजकुमार, कल्लू, अनिल कुमार पर एक राय होकर गाली-गलौज एवं जान से मारने की धमकी का आरोप है। 11 सितंबर को वृद्ध की मौत होने पर भतीजे ने सूचित किया। पहले से दर्ज मुकदमे में धाराएं बढ़ाई...