कौशाम्बी, मार्च 11 -- सरायअकिल थाना पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने चालान कर दिया है। सरायअकिल के फैजुल्लापुर निवासी संतोष व गोपी के बीच शुक्रवार को विवाद हो गया था। स्ट्रीट लाइट को खोलकर घर के सामने लगाने को लेकर झगड़ा हुआ था। जमकर लाठी-डंडा चले थे। फरसा लगने से गोपी (26) को चोटें आई थी। वहीं संतोष को भी चोट लगी थी। इलाज के दौरान गोपी की मौत हो गई थी, जबकि संतोष का इलाज चल रहा है। गोपी की मौत के बाद पुलिस ने गैरा इरादतन हत्या का केस दर्ज किया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी अर्जुन, मिथुन को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीसरा आरोपी संतोष अस्पताल में है। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी अर्जुन व मिथुन का चालान कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...