गोरखपुर, जून 18 -- गोरखपुर। सहजनवा पुलिस ने मारपीट के दौरान युवक की मौत मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित की पहचान सहजनवा के माट निवासी चांदनी असलम के रूप में हुई। जानकारी के मुताबिक, 16 जून को अभियुक्तों ने एक लड़की को मारपीट दिया था, जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मौत के बाद पुलिस ने गैर इरादतन हत्या की धारा बढ़ाते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेजा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...