सहरसा, सितम्बर 15 -- सहरसा, नगर संवाददाता। सोनवर्षा कचहरी थाना पुलिस ने चोरी की बाइक रखने और चोरी का बाइक बेचने के आरोप में तीन अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस को सुचना मिली थी कि सोनवर्षा कचहरी थाना क्षेत्र के खड़गपुर निवासी इंद्रजीत शर्मा अपने पास चोरी का उजला रंग का अपाचे बाइक रखा है। जिसका उपयोग शराब परिवहन में करता है। सुचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्यवाई के लिए पहुंची पुलिस ने इंद्रजीत शर्मा के घर के पास गाड़ी खड़ा देखा। नंबर प्लेट पर अलग से एक स्टीकर पर रजिस्ट्रेशन नंबर चिपकाया था। इंद्रजीत शर्मा को घर से बाहर बुलाकर पूछताछ किया एवं बाइक कागजात का मांग किया तो उसने कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया। न ही कोई संतोषजनक जवाब दिया। बाइक एवं इंद्रजीत शर्मा को साथ लेकर सत्यापन के लिए थाना लाया गया।थाना पर गा...