प्रयागराज, अप्रैल 28 -- प्रयागराज, संवाददाता। झलवा क्षेत्र के शंभूनाथ रोड स्थित एक गैराज में सोमवार शाम लगभग सवा पांच बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग लगने की सूचना पर अग्निशमन विभाग की दो गाड़ियों के साथ जवान पहुंचे। अथक प्रयास कर आग बुझाया गया। तब तक गैराज में तीन बाइक, टीनशेड समेत अन्य सामान जलकर नष्ट हो गया। हालांकि दमकल कर्मियों की सतर्कता से कुछ दूर पर खड़ा टैंकर आग की चपेट में आने से बच गया। सीएफओ डॉ आरके पांडेय ने बताया कि राजकुमार पाल के गैराज में आग लगने की सूचना मिली थी। आग से किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। स्थानीय पुलिस ने भी पहुंचकर जांच पड़ताल की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...