चमोली, दिसम्बर 4 -- गैरसैंण। गुरुवार दोपहर बाद आसमान में आंशिक बादल छाने तथा हवाएं चलने से गैरसैंण प्रखंड़ शीत लहर की चपेट में आ गया है। गैरसैंण के ऊंचाई वाले स्थानों नंदासैंण, नागचुलाखाल, भराड़ी सैंण, कुणखेत , रोहिड़ा, छडीसैंण, दीवालीखाल आदि में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। कास्तकार मंगल सिंह रावत का कहना है कि यदि बारिश होती तो रवि की फसल को लाभ होता तथा सूखी ठंड से आमजन को राहत मिलती।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...