देहरादून, नवम्बर 8 -- देहरादून। आम आदमी पार्टी की ओर से रविवार को राज्य स्थापना दिवस के मौके पर गैरसैंण में ध्वजारोहण किया जाएगा। आम आदमी पार्टी के युवा मोर्चा के सुमित थपलियाल ने कहा कि पार्टी इको सेंसिटिव सपनों की भूमि, सीमांत औऱ सैनिक बाहुल्य हिमालयी राज्य को विशेष दर्जा दिलाने के लिए चिंतित है। पत्रकारों से वार्ता कर थपलियाल ने कहा कि राज्य स्थापना दिवस के दिन ध्वजारोहरण कर रहे हैं और पार्टी की तरफ से उत्तराखंडवासियों के लिए आगामी 25 वर्षों का कल्याणकारी रोडमैप योजनाबद्ध तरीके से रखेंगे। उन्होंने बेतहाशा पलायन, भूतहा गांव, बेरोजगारी, स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था की बदहाली पर चिंता व्यक्त की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...