चमोली, सितम्बर 1 -- गैरसैंण। गैरसैंण सीएचसी में घंडियाल गांव की गर्भवती महिला की प्रसव उपरांत मौत से आक्रोशित जनप्रतिनिधियों ने सोमवार को ब्लॉक सभागार में बैठक कर घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग उठाई। सर्वसम्मति से मंगलवार को तहसील कार्यालय घेराव का निर्णय लिया गया। जनप्रतिनिधियों ने चेतावनी दी कि यदि अधिकारी वार्ता को नहीं आते हैं तो बहुउद्देश्यीय शिविर का भी घेराव किया जाएगा। बैठक में नपंअ मोहन भंडारी, क्षेत्र प्रमुख दुर्गा रावत, सुरेन्द्र बिष्ट, सुरेश कुमार समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...