अल्मोड़ा, मार्च 1 -- पर्वतीय समाज संगठन के आह्वान पर छह मार्च को गैरसैंण रामलीला मैदान में प्रस्तावित रैली में चौखुटिया से विभिन्न संगठनों के लोग भी शिरकत करेंगे। रैली में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को बर्खास्त करने की मांग की जाएगी। रैली में शामिल होने के लिए पर्वतीय समाज संगठन, स्थाई राजधानी संघर्ष समिति अध्यक्ष नारायण सिंह बिष्ट, गेवाड़ विकास समिति अध्यक्ष गजेन्द्र नेगी, दान सिंह नेगी, केएस बिष्ट आदि ने तैयारी शुरू कर दी है। उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में रैली में शिरकत करने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...