पिथौरागढ़, अक्टूबर 13 -- पिथौरागढ़। सामाजिक सरोकारो से जुड़े जुगल किशोर पांडे ने प्राथमिक विद्यालय गैरसेल को ध्वनि विस्तारक यंत्र दिया। अशोक बोरा के सौजन्य से मिले ध्वनि विस्तारक यंत्र को विद्याल‌य में होने वाले विभिन्न क्रियाकलापों को सम्पन्न कराने के लिए सौंपा गया है। बताया कि विद्यालय में लम्बे समय से ध्वनि विस्तारक यंत्र कि आवश्यकता थी। जिसको देखते हुए ध्वनि विस्तारक यंत्र दिया गया। समाजसे‌वी बलवीर सामंत, अशोक बोरा ने पाण्डे का आभार जताया है। इस मौके पर जगदीश बिष्ट, नीरज सामंत, भीम सिंह, कल्याण सिंह, बलवंत सिंह, गोविंद प्रसाद, कालू चंद, गोपाल चंद, अर्जुन चंद, मदन राम, भागीरथी, कौशल्या देवी, माया देवी, तारा सिंह सहित बच्चे मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...