बलिया, अगस्त 21 -- नगरा (बलिया), हिन्दुस्तान संवाद। मजदूरी का पैसा मांगने को लेकर ठेकेदारों की पिटाई से मजूदर की मौत हो गई थी। इस मामले के आरोपी एक ठेकेदार को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि अन्य दो आरोपियों की तलाश की जा रही है। मूल रूप से दरभंगा (बिहार) जनपद के कुसेश्वर स्थान थाना क्षेत्र के गोड़ा निवासी 40 वर्षीय खुर्शीद नदाफ अपनी ससुराल समस्तीपुर (बिहार) के लेरझा घाट थाना क्षेत्र के लाध कपसया में रहता था। इसी गांव के रहने वाले मो. जफीरुल, मो. आजाद और मनोज शाह इलाके के मलप हरसेनपुर में स्थित राइस मिल में ठेकेदारी करते थे। तीनों का काम मजदूरों की सप्लाई करना था। उक्त तीनों के कहने पर खुर्शीद भी मार्च 2025 में मलप हरसेनपुर काम करने आया था। परिजनों का कहना है कि एक सप्ताह तक काम करने के बाद पैसा घर भेजने के लिए वह ...