रामनगर, मई 1 -- रामनगर। संवाददाता हल्द्वानी से आ रही प्राइवेट बस गैबुआ के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में चालक-परिचालक समेत सात लोग बाल-बाल बच गए। हादसे में तीन लोगों मामूली चोट आई। गुरुवार को हल्द्वानी से सवारी लेकर रामनगर आ रही बस चालक नाजिम पुत्र अब्दुल करीम निवासी खताड़ी व परिचालक राकेश वर्मा समेत सात लोग सवार थे। गैबुआ के पास अचानक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में राकेश वर्मा निवासी काशीपुर कटोराताल, रजा हुसैन जसपुर ऊधमसिंह नगर व रामनगर खताड़ी निवासी मो. नाजिम पुत्र अब्दुल करीम को मामूली चोटें आई। वहीं बैलपड़ाव पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दूसरे बस से घायलों को रामनगर अस्पताल पहुंचाया। पुलिस कर्मियों के अनुसार सवारियों को चोट नहीं लगी है। सीएमएस डॉ. बीके टम्टा ने बताया कि घायलों को प्राथमिक उपचार के छुट्टी दे दी है।

हिंदी हिन...