कोडरमा, अक्टूबर 8 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि । प्रखंड के हीरोडीह गैडा मैदान में सांसद खेल महोत्सव के तहत दो फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। पहले मैच में गैडा और रेभनाडीह की टीमों के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें गैडा की टीम 1-0 से विजयी रही। गैडा की ओर से पहले हाफ में कौलेश्वर ने शानदार गोल किया। दूसरा मैच मंझगावां और वाईबीसी की टीमों के बीच खेला गया, जिसमें वाईबीसी ने 1-0 से जीत दर्ज की। इस मैच का एकमात्र गोल पहले हाफ में बबलू राणा ने किया। दोनों मैचों के निर्णायक परमेश्वर यादव, सिकंदर यादव, संजय पासवान और दिलीप राणा थे। मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष अनुप जोशी, सांसद प्रतिनिधि मनोज साव, विजय कुमार राय, पूर्व मंडल अध्यक्ष रामदेव मोदी, महामंत्री यमुना यादव, जिला मंत्री सुधीर सिंह, भुवनेश्वर यादव, ईश्वर मोदी, रवि यादव, विजय यादव, केदार मोदी, मनोज यादव और क...