अलीगढ़, अक्टूबर 16 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। तेज रफ्तार जिंदगी में मोबाइल और लैपटॉप युवाओं के लिए जरूरत तो बन गए हैं, लेकिन यही गैजेट अब उनकी रीढ़ पर भारी पड़ रहे हैं। ऑफिस हो या घर, पढ़ाई हो या मनोरंजन, घंटों तक सिर झुकाकर मोबाइल में स्क्रॉलिंग करना और लैपटॉप पर टेढ़े होकर बैठना युवाओं में सर्वाइकल और कमर दर्द की नई समस्या बन चुका है। विशेषज्ञों के अनुसार, गलत बैठने की आदत और लंबे समय तक झुके रहने से मांसपेशियों में खिंचाव के साथ हड्डियों पर भी असामान्य दबाव पड़ता है। यही वजह है कि कम उम्र में ही सर्वाइकल और कमर दर्द के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. संजीव गर्ग बताते हैं कि रीढ़ की हड्डी पर पड़ने वाला दबाव धीरे-धीरे स्थायी दर्द में बदल सकता है। सिर को लंबे समय तक आगे झुकाकर रखना हड्डियों के प्राकृतिक संतुलन को ...