मुजफ्फरपुर, जुलाई 23 -- मुजफ्फरपुर, खेल संवाददाता। गुरुकुल चेस एकेडमी के तत्वावधान में एकेडमी के सभागार में जीएस चेस लीग-5 का बुधवार को शुभारंभ हुआ। पहले दिन पांचवें चक्र की बाजी में गैंबिट गैंबलर्स ने रुक राइडर्स को 2-1 व चेस वारियर्स ने ब्रिलियंट बिशप को 2-1 से हराया। कैंसल कर्माडर्स को बाई मिला। आईपीएल की तर्ज पर ऑनलाइन व ऑफलाइन लीग खेला जा रहा है। लीग में मुजफ्फरपुर के अलावा मधेपुरा, शिवहर, पूर्वी चंपारण व सीतामढ़ी के 20 खिलाड़ी खेल रहे हैं। गुरुवार को सेमीफाइनल व फाइनल मुकाबले होंगे। इससे पहले भाजपा युवा नेता सुभाष राय व आरजेडी छात्र इकाई के प्रदेश उपाध्यक्ष विष्णु यादव ने लीग का शुभारंभ किया। मौके पर जनसुराज के युवा नेता चंदन कर्ण मौजूद थे। चेस खिलाड़ी अभिषेक सोनू ने अतिथियों का स्वागत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...